मानसून सत्र में एनडीए संसदीय दल की हुई बैठक, ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रस्ताव पास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) संसदीय दल की बैठक मंगलवार को सुबह संसद भवन परिसर में हुयी;

By :  Dblive
Update: 2025-08-05 05:26 GMT

संसद भवन परिसर में मोदी की अध्यक्षता में राजग संसदीय दल की बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) संसदीय दल की बैठक मंगलवार को सुबह संसद भवन परिसर में हुयी।

पीएम मोदी ने इस बैठक में भाग लिया, जहाँ ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद उनका जोरदार स्वागत हुआ। बैठक में इन ऑपरेशनों पर प्रस्ताव पास हो गया, जिसमें पीएम मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी गई।

जीएमसी बालयोगी सभागार में आयोजित यह बैठक मानसून सत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के संसदीय दल की पहली बैठक है। इसे मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर संसद में चल रहे गतिरोध के साथ-साथ उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रवैया के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री अपने संबोधन में वैश्विक भू राजनीतिक स्थिति पर भी गठबंधन के सांसदों को संबोधित कर सकते हैं। इसमें अमेरिका की व्यापार नीति पर भारत का दृष्टिकोण भी शामिल हो सकता है। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो रहा पा रहा है।

राजग के सभी सांसदों को इस बैठक में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News