बसपा विधायक ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री पर साधा निशाना, कहा -मुंह न खुलवायें वरना सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक उमाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि मंत्री उनका मुंह न खुलवायें वरना उन्हे सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी;

By :  Dblive
Update: 2025-08-07 05:01 GMT

मुंह न खुलवायें दयाशंकर वरना सिर छिपाने की जगह नहीं मिलेगी: उमाशंकर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक उमाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि मंत्री उनका मुंह न खुलवायें वरना उन्हे सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी।

दरअसल, बलिया में एक नवनिर्मित पुल के उदघाटन पर आमंत्रित न किये जाने से नाराज दयाशंकर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को लताड़ लगाते हुये कहा था कि उन्हे पता है कि किसके इशारे पर उन्हे आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि उन्होने खुल कर उमाशंकर का नाम नहीं लिया था।

दूसरी तरफ खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुये उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों से कहा, “ मंत्री जी जो आरोप लगा रहे हैं वो ठीक नहीं है। मेरा मुंह मत खुलवाइए। इनके कारनामे गिनाने लगूंगा तो छिपने की जगह नहीं मिलेगी। वो सरकार में मंत्री हैं। पुल एनएचआई का है। मेरे कहने से अधिकारी उसको चालू कर देगा। आप अपना आकलन करिए कि आपकी सरकार में सुनवाई क्यों नहीं हो रही है। आपको तो अपना स्तर बनाकर रखना चाहिए।”

उन्होंने कहा “ ये लोग आरोप लगाते हैं कि सारा काम रसड़ा विधानसभा में हो रहा है। क्या रसड़ा के लोग बलिया के नहीं हैं। क्या रसड़ा पाकिस्तान में है। काम की हालत ये है कि सड़के बनती हैं और तीन महीने में उखड़ जाती हैं। वो मंत्री हैं जिले में हुए कार्यों की जांच करवा लें।”

गौरतलब है कि राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को यह पता चला कि उनके जनपद में पीडब्ल्यूडी ने उन्हें बिना सूचना दिये एक नवनिर्मित पुल को जनमानस के लिए खोल दिया है। जैसे ही यह जानकारी मंत्री को हुई वह आग बबूला हो उठे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की क्लास लगा दी। उन्होंने गुस्से में कह डाला कि दिमाग ज्यादा न खराब हो। मैं मंत्री हूं और मुझे ही नहीं बुलाया। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह बहुत अच्छे से पता है कि आप किस के इशारे पर यह काम कर रहे हैं।क्या तुमको बीएसपी से टिकट मिल रहा है। क्या विधायक जी तुमको टिकट दिलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “ मैं यहां का विधायक और मंत्री हूं। मुझे बिना जानकारी दिये पुल को कैसे खोल दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News