राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संसद में हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं की 7 अगस्त शाम को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा;

By :  Dblive
Update: 2025-08-04 05:20 GMT

7 अगस्त को इंडिया गठबंधन की बैठक, एसआईआर समेत अन्य मुद्दों पर करेंगे विचार विमर्श

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संसद में हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं की 7 अगस्त शाम को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

राहुल गांधी के आवास 5 सुनहरी बाग पर होगी बैठक

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास 5 सुनहरी बाग पर होगी। राहुल गांधी के इस नए आवास पर इस तरह के बड़े राजनीतिक मुद्दे को लेकर यह पहली बैठक रात्रि भोज तक चल सकती है।

संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक, घटक दलों के नेता रहेंगे मौजूद

इससे पहले, 19 जुलाई को संसद के मानसून सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी और उसी दिन गठबंधन के नेताओं ने तय किया था कि जल्द ही गठबंधन की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें घटक दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी कर सकता है मुलाकात

सुत्रों के अनुसार, बैठक के अगले दिन गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर सकता है। आयोग से किस तरह की चर्चा की जानी है इसका एजेंडा बैठक में तय किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News