दक्षिणी कनाडा में विमान के बीच हवा में टक्कर होने से दो पायलटों की मौत

स्थानीय पुलिस के अनुसार दोनों विमानों के बीच टक्कर हनोवर के ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में हुई, जो मैनिटोबा प्रांत की राजधानी विन्निपेग के दक्षिण में है;

By :  Dblive
Update: 2025-07-09 05:00 GMT

कनाडा। स्थानीय पुलिस के अनुसार दोनों विमानों के बीच टक्कर हनोवर के ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में हुई, जो मैनिटोबा प्रांत की राजधानी विन्निपेग के दक्षिण में है।

पुलिस ने बताया कि विमानों के दोनों पायलटों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के समय विमान में कोई यात्री नहीं था।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और दोनों विमानों का मलबा बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना पायलटों के एक प्रशिक्षण विद्यालय में अभ्यास के दौरान हुई।

Full View

Tags:    

Similar News