जिनपिंग से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर की बात

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन यात्रा पर गए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की;

By :  Dblive
Update: 2025-07-15 05:50 GMT

बीजिंग/नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए चीन यात्रा पर गए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।


डॉ जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीन के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी।

डॉ जयशंकर ने कहा,“ आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री का अभिवादन पहुँचाया।”

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जिनपिंग को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने इस संदर्भ में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुई बातचीत से मिले मार्गदर्शन का भी उल्लेख किया।

डॉ जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की थी। आज वह एससीओ देशों विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News