फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये
उत्तरी फिलीपींस में मंगलवार को इलोकोस नॉर्टे प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी;
मनीला। उत्तरी फिलीपींस में मंगलवार को इलोकोस नॉर्टे प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी।
फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10:38 बजे भूकंप के तेज झटके आये। भूकंप पासुक्विन शहर से लगभग 29 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में 27 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
संस्थान ने कहा कि इस विवर्तनिक भूकंप के बाद के झटके आएंगे, लेकिन इससे कोई खास नुकसान होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। भूकंप से पड़ोसी प्रांत कागायन, इलोकोस सुर, इसाबेला और अबरा भी डोल गये।
प्रशांत अग्नि वलय, जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ के किनारे स्थित होने के कारण फ़िलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।