इजरायल ने उत्तरी लेबनान में हमास के वरिष्ठ आतंकवादी पर किया हमला

इज़रायली सेना ने मंगलवार को उत्तरी लेबनान में हमास के प्रमुख आतंकवादी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया;

By :  Dblive
Update: 2025-07-09 05:11 GMT

यरुशलम। इज़रायली सेना ने मंगलवार को उत्तरी लेबनान में हमास के प्रमुख आतंकवादी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया।

इजरायली सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने हालांकि लक्षित व्यक्ति की पहचान या स्थिति का खुलासा नहीं किया।

इज़रायल के सरकारी स्वामित्व वाले आर्मी रेडियो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि निशाना हमास के निर्माण विभाग में योजना प्रमुख महारान मुस्तफा बाजुर हमले में मारा गया।

उधर, लेबनानी प्रसारक एलबीसीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमले में उत्तरी शहर त्रिपोली के पास अल-अयरौनियाह शहर में एक कार को निशाना बनाया गया।

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में हुए युद्धविराम समझौते के बावजूद इज़रायल ने लेबनान में कभी-कभार हमले करता रहता है। इस समझौते से 14 महीने तक चली सीमा पार लड़ाई समाप्त हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News