मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से होगा शुरू

X
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से प्रारंभ होगा और इस दौरान दस बैठकें प्रस्तावित हैं
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से प्रारंभ होगा और इस दौरान दस बैठकें प्रस्तावित हैं।
इस संबंध में आज यहां विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी। आठ अगस्त तक प्रस्तावित इस सत्र के दौरान महत्वपूर्ण सरकारी कार्य भी संपादित किए जाएंगे। यह सोलहवीं विधानसभा का छठवां सत्र होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार 12 दिवसीय सत्र के दौरान दस बैठकें होंगी।
सचिवालय की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार सत्र के लिए अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 9 जुलाई तक और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 17 जुलाई तक प्राप्त की जा सकेंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण और नियम 267 के अधीन सूचनाएं 22 जुलाई से सचिवालय को भेजी जा सकती हैं।
Tags
Next Story