ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर पवन खेड़ा का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- मोदी राज में अच्छे दिन भारत के नहीं, पाकिस्तान के आए हैं

ट्रंप के टैरिफ़ को लेकर पवन खेड़ा का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- मोदी राज में अच्छे दिन भारत के नहीं, पाकिस्तान के आए हैं
X
कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका के इशारे पर भारत रूस से तेल खरीदना बंद करना अच्छे दिन का नहीं है इसलिए अमेरिका के सामने 'सरेंडर' नहीं किया जाना चाहिए

भारत पर 25% टैरिफ़ और पाकिस्तान पर19% टैरिफ़ को लेकर कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका के इशारे पर भारत रूस से तेल खरीदना बंद करना अच्छे दिन का नहीं है इसलिए अमेरिका के सामने 'सरेंडर' नहीं किया जाना चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका अब पाकिस्तान को तेल दे रहा है और भारत को परंपरागत मित्र रुस से तेल खरीदने से रोक रहा है। अनुमान लगाया जा सकता है कि मोदी राज में अच्छे दिन भारत के नहीं, पाकिस्तान के आए हैं।

अमेरिका के समक्ष 'सरेंडर' अच्छे दिन के संकेत नहीं हैं : पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा “सरेन्डर। मोदी अमेरिका के कहने पर मित्र देश रूस से तेल ख़रीदना बंद कर रहा है, जबकि ख़ुद अमेरिका भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ तेल समझौता कर चुका है। भारत पर तो अब भी 25 प्रतिशत टैरिफ़ और अघोषित पेनल्टी लगाई है लेकिन पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया है।”

उन्होंने कहा कि रूस भारत का पारंपरिक सहयोगी देश रहा है लेकिन अब भारत की नीतियों से निराश होकर वह पाकिस्तान के साथ एक बड़ा रेल मार्ग बना रहा है। अब ख़ुद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मोदी के कारण अच्छे दिन कहाँ आए हैं, भारत में या पाकिस्तान में।

कांग्रेस नेता ने कहा “बाक़ी, समझदार के लिए तो इशारा ही काफ़ी है और बेवक़ूफ़ के लिए नज़ारा भी काफ़ी नहीं।”

Tags

Next Story