मोदी ने प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को भेंट किया राममंदिर की प्रतिकृति, पावन सरयू-जल

पोर्ट-ऑफ-स्पेन / नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्मान में यहां मेजबान त्रिनिदाद-टोबैगो की सरकार द्वारा गुरुवार रात आयोजित रात्रि भोज में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को कुछ स्मृति चिह्नों के साथ आयोध्या-धाम के राम मंदिर की एक प्रतिकृति और पावन सरयू के जल का एक पात्र भी भेंट किया।
मोदी ने आस्था के इन प्रतीकों को “भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के गहरे सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंध” का परिचायक बताया।
मोदी ने प्रधानमंत्री बिसेसर के साथ समारोह की एक फोटो के साथ सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी में कहा, “प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मैंने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के पवित्र जल के साथ-साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जल भी भेंट किया। वे भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक हैं।”
मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में अफ्रीकी देश घाना की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के बाद वहां से कल शाम कैरिबियाई क्षेत्र के देश त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर पोर्ट-ऑफ-स्पेन पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने खुद प्रधानमंत्री बिसेसर पहुंची थीं।