भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की सभा, खरगे, वेणुगोपाल भी करेंगे संबोधित

भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की सभा, खरगे, वेणुगोपाल भी करेंगे संबोधित
X
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सभी मोर्चाें पर विफल ठहराते हुए आगामी सात जुलाई को ‘किसान,जवान,संविधान’ सभा का आयोजन करेगी जिसे पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी संबोधित करेंगे

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सभी मोर्चाें पर विफल ठहराते हुए आगामी सात जुलाई को ‘किसान,जवान,संविधान’ सभा का आयोजन करेगी जिसे पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने मंगलवार को राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात जुलाई को पार्टी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा का आयोजन करने जा रही है। इस सभा को खरगे और वेणुगोपाल भी संबोधित करेंगे।

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही। साय सरकार ने डेढ़ साल में राज्य में चल रही 17 से अधिक जनकल्याणकारी योजनायें बंद करने के बाद भी 37,000 करोड़ से अधिक का कर्जा ले लिया। कानून व्यवस्था की हालात बदतर हो गये। राज्य में एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती की घटनायें बढ़ गयी। पुलिस अभिरक्षा में मौतें हो रही। किसानों से किया वादा सरकार पूरा नहीं कर रही।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के डेढ़ साल में राज्य की बेरोजगारी दर बढ़ गयी। कांग्रेस सरकार के समय राज्य की बेरोजगारी दर ) प्रतिशत थी। भाजपा ने वादा किया था पांच साल में एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस वादे के अनुसार एक साल में 21 हजार युवाओं को नौकरी मिलना था लेकिन भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में सरकारी नौकरियों की भर्ती ही नहीं निकाला। राज्य में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली है, भाजपा सरकार नियुक्तियां नहीं निकाल रही है तथा बस्तर कनिष्ठ चयन बोर्ड को भी लगभग बंद कर दिया।

पायलट ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। साय सरकार के डेढ़ साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गयी आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी। राजधानी में छह बार गोली बारी हो गयी। गौ तस्करी की घटनायें शुरू हो गयी। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी हो गयी। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी। लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी। नक्सली घटनाएं बढ़ गयी, सरकार ने डेढ़ साल में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे सरकार बयान देने तक सीमित है। रेत के दाम तीन गुना बढ़ गये। भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है, रेत के कारोबार में रोज खून बहाया जा रहा है।

एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ने कहा कि मानसून की दस्तक शुरु हो गयी है। खरीफ की बुवाई, खाद और बीज की कमी के कारण प्रभावित हो रहा, भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों की समस्या का कोई ख्याल नहीं। मानसून बस्तर आ चुका है, पूरे प्रदेश में खरीफ फसल के बुवाई की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है, प्रदेश के ज्यादातर सोसाइटी में किसानों को डीएपी की कमी से जूझना पड़ रहा है, ज्यादातर स्थानों पर बोनी और थरहा के लिए बीज भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं। पहले कहा गया डीएपी के बदले एन.पी.के दिया जायेगा, अब एन.पी.के की कमी हो गयी है। प्रदेश में तीन लाख मी. टन डीएपी की आवश्यकता है, सरकार अभी तक सोसायटियों में 80 हजार मी. टन डीएपी पहुंचा पाई है।

पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ अवैध शराब का केंद्र बन चुका है। पान ठेलो, किराना दुकानों में शराब बिक रही है। साय सरकार गली, मुहल्लों में शराब बिकवा रही, अवैध होलोग्राम लगा कर प्रदेश भर के शराब दुकानों में शराब बेची जा रही, राजधानी में तो एक किराना दुकान में शराब बेची जा रही है। शराबबंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताये शराबबंदी कब होगी? साय सरकार के द्वारा लगातार शराबखोरी को संरक्षण देने वाले निर्णयों से प्रमाणित है कि भाजपा का शराबबंदी के लिए प्रदर्शन केवल राजनैतिक पाखंड था। साय सरकार का शराब प्रेम मनपसंद ऐप और 67 नई शराब दुकान खोलने के निर्णय से स्पष्ट है। भाजपा नेताओं का फोकस केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में है और इसके लिए प्रदेश की नशे में डुबोने का षड्यंत्र रचा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में रेत माफिया का आतंक दिनों दिन बढ़ते जा रहा, गोली मार रहे, खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को रेत तस्कर के गुर्गे दौड़ा कर मार रहे है, शिकायत करने वालों को खंभे से बांधकर पीट रहे, पुलिस आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल कर मार रहे, पत्रकारों को पीट रहे, अब तो धमतरी में उत्खन्न रोकने गई सरकारी जेसीबी के ड्राईवर को चाकू मार दिया गया। बिना सरकार के संरक्षण के पूरे प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं नहीं घट सकती है। शासन में बैठे सत्तारूढ़ दल के नेता खनन माफिया को संरक्षण दे रहे है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण (रेसनलाइजेशन) का नया खेल खेल रही है। इस युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से प्रदेश में 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जायेंगे। 10463 स्कूल सीधे तौर पर बंद कर दिये गये है, नये सेटअप के नाम पर स्कूलों में शिक्षकों के न्यूनतम पदो की संख्या में कटौती करके शिक्षक के हजारों पद खत्म कर दिया गया है। रमन सरकार के दौरान भी प्रदेश में 3300 से अधिक स्कूलों को बंद किया गया था, 12000 शिक्षकों के पद को खत्म किया गया था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में प्राइमरी स्कूलों में 21 छात्रो के बीच एक शिक्षक है, इस अनुपात को बढ़ाकर 30 छात्र प्रति शिक्षक और इसी तरह मीडिल स्कूलों में 26 छात्र प्रति शिक्षक के रेसियो को बढ़ाकर 35 छात्र प्रति शिक्षक किया जा रहा है। जिससे शिक्षको के एक तिहाई पद खत्म हो जायेंगे।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश सप्लस बिजली उत्पादन वाला राज्य था, राज्य में 23 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी, बिजली बिल हाफ की सुविधा मिलती थी। भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, बिजली के दरों में 17 महीनें में कई बार बढ़ोतरी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलता छुपाने कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित कर रही, हम इसका डटकर मुकाबला करेंगे।


Tags

Next Story