झालावाड़ा जिले में पीपलोदी स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत, कई घायल

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पीपलोदी गांव की सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के अनुसार पीपलोदी गांव की मिडिल स्कूल में यह दुखद हादसा हुआ है जहां तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को मनोहरथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। दिलावर ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वह मौके पर जाकर सब प्रकार की व्यवस्था एवं घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चें पर किया जाये। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे कि विद्यालय की छत क्यों गिरी।
उन्होंने बताया कि उनकी जिला कलक्टर से बात हुई और जिला कलक्टर मौके पहुंच गये हैं। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया कि वह वहां क्या क्या सहायता कर सकते है वे की जाये।