मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना

मोदी पांच देशों की यात्रा पर रवाना
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीका , कैरेबियाई और दक्षिण अमरीकी क्षेत्र के पांच देशों की यात्रा पर बुधवार (2 अप्रैल) को सुबह रवाना हुए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीका , कैरेबियाई और दक्षिण अमरीकी क्षेत्र के पांच देशों की यात्रा पर बुधवार (2 अप्रैल) को सुबह रवाना हुए।

आठ दिन की इस यात्रा के दौरान श्री मोदी घाना , त्रिनिदाद एवं टोबेगो , अर्जेंटीना , ब्राजील और नामिबिया जायेंगे। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के लिए प्रस्थान करने से पहले एक वक्तव्य में कहा ''मुझे विश्वास है कि इन पांच देशों की मेरी यात्रा से दक्षिण के देशों के साथ हमारे मैत्रीपूर्ण रिश्ते मजबूत होंगे , अंध महासागर के दोनों ओर हमारी साझेदारी मजबूत होगी तथा बिक्स , अफ्रीकी संघ , इकोवास और कैरीकॉम जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हमारी भागीदारी और गहरी होगी।''

मोदी आज अपराह्न ढ़ाई बजे घाना पहुंचेंगे और वहां दो दिन विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहां से वह त्रिनिदाद एवं टोबेगो के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह तीन और चार जुलाई को वहां के नेताओं से चर्चाओं करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री चार और पांच जुलाई को अर्जेंटीना में होंगे और वहां से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो जायेंगे और वहां पांच से सात जुलाई तक ब्रिक्स की बैठकों में हिस्सा लेंगे।

मोदी सात एवं आठ जुलाई को ब्राजील में राजधानी ब्राजीलिया की यात्रा पर होंगे और 9 जुलाई को नामिबिया पहुंचेगे।

Tags

Next Story