सिरसा में बिजली संकट हल नहीं होने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन

सिरसा में बिजली संकट हल नहीं होने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन
X
हरियाणा में सिरसा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है तथा लगातार एवं बिना सूचना के हो रही कटौतियों से आम जनता परेशान है। वहीं कांग्रेस ने समस्या का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है

सिरसा। हरियाणा में सिरसा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है तथा लगातार एवं बिना सूचना के हो रही कटौतियों से आम जनता परेशान है। वहीं कांग्रेस ने समस्या का सामाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।

गत सोमवार रात सिरसा शहर के गौशाला फीडर और इंडस्ट्रियल फीडर में तकनीकी खराबी के चलते आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा, जिससे आम लोगों के साथ-साथ दुकानदार, छात्र और मरीज तक बुरी तरह प्रभावित हुए।

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने बिजली की इस स्थिति पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर जनता को गुमराह कर रहा है और यह पूरी व्यवस्था अब ठगी का रूप ले चुकी है। मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रखना विभाग की लापरवाही और सरकार की नाकामी को उजागर करता है।

शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस बिजली संकट का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जनहित में सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और इस बार भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शर्मा ने यह भी कहा कि जब भी बिजली जाती है, न तो कोई सूचना मिलती है और न ही यह बताया जाता है कि कितनी देर में आपूर्ति बहाल होगी। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों का स्वास्थ्य और व्यापार सभी पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रशासन ने अगर इसका समाधान नहीं किया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी ।

Tags

Next Story