शहीद इम्तियाज के घर नीतीश कुमार की इवेंटबाजी पर कांग्रेस का हमला, लाल कालीन और सोफे पर उठे सवाल

शहीद BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज की शहादत पर देश शोकाकुल
कांग्रेस का आरोप: "नीतीश कुमार ने शहीद के घर को बना दिया 'इवेंट' स्थल"
Congress attacks Nitish Kumar's event at martyr Imtiaz's house
BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार। कांग्रेस ने 'इवेंटबाजी' का आरोप लगाया—लाल कालीन, सोफे और सड़क निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया।
नई दिल्ली. 14 मई 2025. बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर पूरा देश शोकमग्न है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इम्तियाज बिहार के निवासी थे और जब उनकी पार्थिव देह उनके गांव पहुंची, तो पूरे इलाके में ग़म और गर्व का माहौल था।
इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे, लेकिन इस दौरे ने एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा,
"बिहार के रहने वाले BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
शहीद के घर बिहार के CM नीतीश कुमार पहुंचे तो लाल कालीन बिछवाई गई, आरामदायक सोफे लगवाए गए और आनन-फानन में सड़क बनवा दी गई।
शहीद के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरे देश की आंखें नम हैं। लेकिन इस दुखद मौके पर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'इवेंटबाजी' से बाज़ नहीं आए।
ये असंवेदनशील और फूहड़ रवैया शहीद परिवार के जख्मों पर नमक की तरह है। ये बेहद शर्मनाक है। देश सब देख रहा है।"
कांग्रेस के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के दौरे को 'संवेदनहीन इवेंट' करार दिया है, तो कुछ इसे प्रशासनिक औपचारिकता मान रहे हैं।
शहीद के परिजनों ने इस पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनका दुख साफ दिखाई दे रहा था।