कांग्रेस ने की इस्लामपुर का नाम बदलकर 'ईश्वरपुर' करने की निंदा

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ‘ईश्वरपुर’ करने को मंज़ूरी दे दी है, जिससे मानसून सत्र के अंतिम दिन राजनीतिक बवाल मच गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में इस फ़ैसले की घोषणा करते हुए पुष्टि की कि अब वे केंद्र सरकार से मंज़ूरी लेंगे;

By :  Dblive
Update: 2025-07-19 05:13 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सांगली ज़िले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ‘ईश्वरपुर’ करने को मंज़ूरी दे दी है, जिससे मानसून सत्र के अंतिम दिन राजनीतिक बवाल मच गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में इस फ़ैसले की घोषणा करते हुए पुष्टि की कि अब वे केंद्र सरकार से मंज़ूरी लेंगे।

यह कदम संभाजी भिड़े के नेतृत्व वाले हिंदूवादी संगठन शिव प्रतिष्ठान की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है, जिसने सांगली के अधिकारियों को औपचारिक ज्ञापन सौंपे थे और बदलाव होने तक लगातार वकालत करने का वादा किया था।

कांग्रेस विधायकों ने नाम बदलने की निंदा करते हुए इसे ध्यान भटकाने वाली रणनीति बताया। विधायक अमीन पटेल ने आरोप लगाया “ यह सरकार रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे बुनियादी मुद्दों पर नाम बदलने को प्राथमिकता देकर लोगों को गुमराह कर रही है।”

सहकर्मी असलम शेख ने भी यही बात दोहराते हुए कहा “ नाम बदलने से इस्लामपुर की बुनियादी ढांचे की गंभीर कमी दूर नहीं होगी - पेयजल व्यवस्था, अच्छी सड़कें, पार्क या खेल के मैदान कहां हैं? नागरिक कब तक प्रतीकात्मक भोजन करते हुए ऐसी उपेक्षा सहते रहेंगे?”

इस विवाद ने क्षेत्र में लगातार विकास चुनौतियों के बीच प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर बहस को फिर से छेड़ दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News