‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया प्रोमो रिलीज

सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नये सीजन का नया प्रोमो रिलीज हो गया है;

By :  Dblive
Update: 2025-07-19 05:37 GMT

मुंबई। सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नये सीजन का नया प्रोमो रिलीज हो गया है।

शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन की घोषणा ने सोशल मीडिया पर पहले ही हलचल मचा दी थी, और जैसे ही पहला प्रोमो रिलीज हुआ, दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया। प्रोमो ने सिर्फ नए सीजन की झलक ही नहीं दी, बल्कि तुलसी का लुक भी सामने आया जिसमें वही गरिमा और मजबूती झलक रही थी, जिसकी वजह से वो हमेशा फैंस की पसंदीदा रही हैं।

अब जब नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, बदलते वक्त के साथ एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! क्या आप तैयार हैं उसके इस नए सफर में उसके साथ जुड़ने के लिए? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी-कभी जियोहॉटस्टार पर!

Full View

Tags:    

Similar News