अडानी पावर ने 600 मेगावाट विदर्भ पावर का अधिग्रहण पूरा किया

अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने 4,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश से विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है;

By :  Dblive
Update: 2025-07-08 05:58 GMT

अहमदाबाद। अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने 4,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश से विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

वीआईपीएल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 300-300 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों का घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। वीआईपीएल दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से निकली है। अदानी पावर ने कहा है कि उसने अधिग्रहित कंपनी पर बकाया देनदारी के समाधान की अपनी योजना को पूरा कर लिया है।

कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अधिग्रहण से अडानी पावर की परिचालन क्षमता अब 18,150 मेगावाट तक पहुंच गयी है और 2029-30 तक कुल 30,670 मेगावाट क्षमता हासिल करने की राह पर है।

अदानी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “वीआईपीएल का अधिग्रहण संकटग्रस्त संपत्तियों के बदलाव के माध्यम से मूल्य अनलॉक करने की अदानी पावर की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर के विश्वसनीय, सस्ती बेस-लोड बिजली प्रदान करके भारत के 'सभी के लिए बिजली' के सपने का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News