मोदी-ट्रंप दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा: अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा है;

By :  Dblive
Update: 2025-07-31 07:56 GMT

अजय राय ने ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा है।

अजय राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “ ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी।नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है। पीएम मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया और लपक-लपककर गले मिले। फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया था। आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।”

गौरतलब है कि बुधवार को अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि मित्र होने के बावजूद भारत और अमेरिका ने अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News