पटना में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
बिहार में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : Dblive
Update: 2025-07-05 05:07 GMT
पटना। बिहार में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की देर रात गोपाल खेमका (65) अपनी कार से पटना क्लब से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह होटल पनाश के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के गेट पर उतरे, तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।