खेमका हत्याकांड- शूटर को हथियार देने वाला अपराधी मारा गया

बिहार के बड़े कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या से जुड़ा संदिग्ध अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया;

By :  Dblive
Update: 2025-07-08 05:16 GMT

पटना। बिहार के बड़े कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या से जुड़ा संदिग्ध अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार को पुलिस ने खेमका हत्याकांड के शूटर उमेश उर्फ विजय को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया था। गोपाल खेमका की हत्या से जुड़े एक संदिग्ध विकास उर्फ राजा को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस आज जब मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर पर पहुंची,तभी उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा में गोली चलायी और इस मुठभेड़ में राजा मारा गया।

सूत्रों ने बताया कि शूटर उमेश को राजा ने हथियार उपलब्ध कराया था।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजा का खेमका हत्याकांड मामले से सीधा कनेक्शन नहीं है। हालांकि उस पर पहले से कई मामले दर्ज थे। कई हत्याओं में उसका नाम शामिल है।

सू्त्रों ने बताया कि हिरासत में लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात गोपाल खेमका अपनी कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह होटल पनाश के पास स्थित अपने अपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचे,तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।


Full View

Tags:    

Similar News